वाराणसी में कूड़ा कलेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने कर्मचारियों से की मारपीट, वीडियो वायरल
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): स्वच्छता मिशन के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम संभालने वाली कंपनी वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड इन दिनों विवादों में घिर गई है। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी का अपने ही कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में अनुज भाटी दो ड्राइवरों को डीजल चोरी के आरोप में पीटते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।
आरोप और पिटाई की घटना
जानकारी के अनुसार, कंपनी के ड्राइवर भरत भूषण और एक अन्य साथी पर अनुज भाटी ने डीजल चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद भाटी ने दोनों को कज्जाकपुरा स्थित डंपिंग स्टेशन के सामने हीरो एजेंसी के पोर्टिको पर बुलाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अनुज भाटी ने पहले भरत भूषण को अंदर ले जाकर डंडे से पीटा और बाद में धमकाते हुए बाहर लाया। इसके बाद दूसरे ड्राइवर को थप्पड़ मारा और दोनों से जबरन कबूल कराया कि उन्होंने डीजल चोरी की है।

ड्राइवरों का आरोप है कि उनके पास किसी तरह का ठोस सबूत नहीं था, फिर भी उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जबरन मारपीट की गई।
पीड़ित की आपबीती
ड्राइवर भरत भूषण ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ियां पहले ऐढ़े से करसड़ा डंपिंग स्टेशन तक चलती थीं। लेकिन हाल के दिनों में गाड़ियां IDH कूड़ाघर कज्जाकपुरा से करसड़ा तक चलाई जा रही थीं। इसके बावजूद डीजल की पर्ची अभी भी ऐढ़े से करसड़ा मार्ग के हिसाब से कटवाई जा रही थी। यह सब उनके सुपरवाइजर के कहने पर हो रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि अनुज भाटी ने सुपरवाइजर पीएस पांडेय से कोई सवाल नहीं किया, बल्कि सीधे ड्राइवरों पर डीजल चोरी का ठीकरा फोड़ते हुए मारपीट की। भरत भूषण ने कहा कि घटना के वक्त जोन प्रभारी श्रीराम यादव और सुपरवाइजर अमरेश भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने बचाने के बजाय चुप्पी साध ली।
पुलिस और कंपनी की चुप्पी
घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक पीड़ित ड्राइवरों ने थाने में तहरीर नहीं दी है और न ही कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। आदमपुर थाने के अधिकारियों का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


