आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी: औषधि के राष्ट्रीय सेमिनार का करेंगे उद्घाटन, जी-20 को लेकर करेंगे बैठक
वाराणसी (रणभेरी): सीएम योगी दो दिनी दौरे पर शनिवार को बनारस आ रहे हैं। पूर्वांचल का पहला दो दिवसीय फार्मास्यूटिकल सेमिनार बाबतपुर में होगा। फार्मास्युटिकल में अवसर और विकास पर शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एन्ड रिचर्स के परिसर में होगा। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उक्त जानकारी बाबतपुर स्थित परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एल्केम लैबोरेट्री के वाइस प्रेसीडेंट डॉ अरुण कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 4 व 5 फरवरी को आयोजित सेमिनार के दौरान फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को उद्योग से जोड़ने और बेहतर अवसर प्रदान करने के विषय पर अपने शोध की भी प्रस्तुति विशेषज्ञ देंगे। जिसमे अतिथि के रूप में फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ मोंटू कुमार पटेल, महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विजिटर प्रोफेसर डॉ देवानंद शिंदे, डॉ चिनमय आनंद, सीएम के फार्मा क्षेत्र के सलाहकार व ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन डॉ जीएम सिंह बतौर अतिथि व वक्ता होंगे। सेमिनार के दौरान फार्मा से जुड़े छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी व टेक्निकल सेमिनार होंगे। प्रतिदिन दो सत्रों में चलने वाले सेमिनार में देश भर से 22 सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमे मुख्य रूप से चिकित्सक, उद्यमी व छात्र होंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर ढाई बजे सेमीनार में पहुचेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ राकेश सिंह, प्रभात सिंह मिंटू रहे।
दोपहर बाद पहुचेंगे बनारस
प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम दोपहर करीब 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एंड रिचर्स परिसर पहुंचेंगे। वहां दो दिनी फार्मास्युटिकल सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट आएंगे। यहां जी-20 और राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कालभैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे। रविवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह रविदास मंदिर जाएंगे। दरबार में माथा टेकने के बाद पंगत में बैठकर लंगर छकेंगे। करीब 45 मिनट रुकने के बाद बीएचयू हेलीपैड से वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।