आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे सीएम योगी, गंगा विलास क्रूज के लोकार्पण की तैयारियों का लेंगे जायजा

आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे सीएम योगी, गंगा विलास क्रूज के लोकार्पण की तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। यहां वह कल यानी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज की रवानगी और टेंट सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन दोनों कार्यक्रम में चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से कनेक्ट होंगे।साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्टेट प्लेन दोपहर 3:30 बजे वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में वह पीएम मोदरी के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस से सीएम योगी पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम जाएंगे। खोजवा में श्रीमदजगदगुरू रामानंदाचार्य के 723वें जयंती महोत्सव पर आयोजित श्री भक्तमाल कथा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। यहां स्वामी डा. राम कमल दास वेदांती से मुलाकात के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे से रविदास घाट पर आयोजित एमवी गंगा विलास को रवाना करने और टेंट सिटी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम योगी वापस लखनऊ लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस और प्रशासनिक महकमा अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस मार्ग से गुजरेंगे, उस पर 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। उस दौरान यदि कोई शव वाहन या एंबुलेंस उसी रास्ते पर आ गया तो उसे नहीं रोका जाएगा।