वाराणसी व इंदौर नगर निगम के मध्य होगा अनुबंध

सभी बड़े कूड़ा घरों को जल्द समाप्त कर बनाया जायेगा आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन
वाराणसी (रणभेरी सं.)। सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत वाराणसी नगर निगम व इन्दौर नगर निगम के मध्य जल्द अनुबन्ध होगा, वहीं सभी बड़े कूड़ा घरों को जल्द समाप्त कर आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाएगा। इसको लेकर भारत सरकार के सांस्कृतिक सचिव विवेक अग्रवाल मंगलवार को काशी पहुंचे। आयुक्त सभागार में बैठक कर वाराणसी नगर निगम और इन्दौर नगर निगम की कार्य प्रणाली को परखा और समीक्षा कर कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने करसड़ा स्थित वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट से बनने वाले खाद के निस्तारण हेतु जहां कृर्षि विभाग से सम्पर्क करने का सुझाव दिया वहीं, रिसोर्स मैनेजमेन्ट, टेक्नालाजी के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
नगर आयुक्त ने घर-घर कूड़ा उठान, उसकी निगरानी और रोड स्वीपिंग कर कूड़ा इकट्ठा करने की जानकारी दी। उन्होंने इसे सेकेंडरी कलेक्शन सेन्टर तक ले जाने, क्यूआर कोड लगाकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी करने की व्यवस्था के बारे में बताया। यूजर चार्जेज की वसूली किए जाने के साथ ही कमांड सेन्टर के माध्यम से कार्यों की निगरानी किए जाने की स्थिति से भी अवगत कराया। फ्यूल एप के माध्यम से कूड़ा गाड़ियों में ईंधन की आपूर्ति 26 ढलाव घरों में से 21 ढलाव घरों को समाप्त किए जाने की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने लोगों में एक लाख से अधिक कपड़े के झोले का वितरण किए जाने, करसड़ा प्लांट और रमना प्लांट का बेहतर संचालन होने सहित सी.एण्ड.डी. वेस्ट प्लांट, स्मार्ट काशी एप पर नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओ को बताया। उसके पश्चात इन्दौर के जिलाधिकारी ने वहां के नगर निगम द्वारा कराये जा रहे सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट की जहां जानकारी दी, वही उसके कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इन्दौर नगर निगम द्वारा वर्ष 2016 से ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया था। इसको लेकर इन्दौर नगर निगम ने विस्तृत रूप से स्वच्छता के लिये पूरे शहर में प्रचार प्रसार कराने के साथ ही संसाधनों को बढ़ाया। उन्होंने बताया कि जहां जोनल व्यवस्था के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग और सामान्य अभियन्त्रण विभाग एक साथ मिल कर काम करते हैं।
स्वच्छता के लिये सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी छोटे कर्मचारी तक स्वच्छता बनाये रखने के लिये अपने दायित्यों का पूरी तरह से बखूबी पालन करते हैं। बैठक में दोनों नगर निगमों के कार्यों की प्रस्तुतिकरण से अवगत होने के पश्चात भारत सरकार के संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने दोनों नगर निगम को सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत बेहतर काम करने के लिये सुझाव दिया और आपस में एमओयू कर विभाग के कमी को ढुढने को कहा।
बैठक में महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व विभाग यदुबीर सिंह, महानिदेशक नेशनल काउंसिल फार सांइस एण्ड म्यूजियम एसडी चौधरी, संयुक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय गुरमीत सिंह, निदेशक सी.आर.टी.एल के.एस. मुरली, इंदौर प्रशासन से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निदेशालय संकेत भोडवे, जिलाधिकारी इंदौर आशीष सिंह, नगर आयुक्त इंदौर शिवम वर्मा, अपर नगर आयुक्त इंदौर अभिलाष मिश्रा, वाराणसी के मण्डलायुक्त एस राज लिंगम, जिलाधिकारी संत्येन्द्र कुमार, अपर निदेशक नगरीय निकाय उ.प्र. ऋतु सुहास, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सुभाष सिंह आदि लोग उपस्थित थे