अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के किए दर्शन
(रणभेरी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजा के लिए किया। महंत संत रामदास से भी आशीर्वाद लिया। पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास द्वारा योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की। हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी। इसके बाद मंदिर निर्माण का जायजा लिया।
इसके बाद वे अयोध्या धाम में चल रही विकास की योजनाओं का किया निरीक्षण, टेढ़ी बाजार पर बंद ही मल्टीपार्किंग और ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। साथ ही योध्या धाम रेलवे स्टेशन रोड पर कोस्टलेस कुंज मैं निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे आयुक्त सभागार में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी थोड़ी देर में बेगमपुरा स्थित दलित मनीरामके घर दोपहर 2.30 बजे भोजन भी करेंगे। यहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं बसंती का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर काफी उत्सुक है। बसंती ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है । उनके स्वागत में अपनी क्षमता अनुसार पूरी तैयारियां की हैं जो हम रुखा सुखा खाते हैं वही मुख्यमंत्री को खिलाएंगे। कहा कि उनके लिए रोटी, लौकी की सब्जी, दाल ,चावल ,खीर और रायता बनाया है। बसंती के पति मनीराम तो भाव नजर आए कहा कि योगी बाबा ने जो किया है उसको कभी भुला नहीं सकते हैं हम टीन के शेड में रहते थे हमें पक्की छत मिल गई है।