सीएम योगी ने लखनऊ के कोविड अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरक्षण

सीएम योगी ने लखनऊ के कोविड अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरक्षण

(रणभेरी): देश में ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। वही अब यूपी में भी कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को सीएम योगी खुद ग्राउंड जीरो पर उतर पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे है। सीएम सुबह करीब 10:15 पर लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थिति मातृ व शिशु रिफरल अस्पताल में बने कोविड सेंटर पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में मौजूद तमाम व्यवस्थाओं को परखने के अलावा वह मेडिकल टीम से भी रुबरु हुए।

अस्पताल के प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि करीब सवा दस बजे सीएम परिसर में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने 2000 LMO की क्षमता के बने ऑक्सीजन प्लांट का निरक्षण किया। प्लांट संचालित था और 600 जंबो सिलिंडर भी मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट के टेक्नीशियन भी भी संचालन के विषय में बातचीत की।इसके बाद सीएम ने आइसोलेशन वार्ड का रुख किया। इस दौरान PICU - NICU वार्ड के अलावा ICU-HDU वार्ड में लगी वेंटिलेटर मशीनों के बाबत भी डॉक्टरों से जानकारी हासिल की। फिर सीएम योगी ने CCTV कंट्रोल रूम सेंटर भी पहुंचे और परिसर की निगरानी तंत्र को परखा। इस दौरान लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद भी मौजूद रही।