जंतर-मंतर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ी भीड़

जंतर-मंतर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ी भीड़

(रणभेरी): दिल्ली के जंतर- मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब सोमवार को किसान जंतर मंतर पहुंच गए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर रखा था। किसानों ने बताया जा रहा है कि बैरिकेडिंग हटा दिए और जंतर मंतर पर प्रदर्शन स्थल तक पहुंच गए। बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे हैं। पहलवान राजधानी में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रह हैं। वे दो हफ्ते से ज्यादा समय से धरने पर हैं।  

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड्स तोड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसानों के एक समूह को जंतर मंतर ले जाया गया है। वह एंट्री लेकर धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे और इसी वजह से वह बैरिकेड्स पर चढ़ गए जो नीचे गए। अब उन बैरिकेड्स को हटा दिया गया है। पुलिस टीम ने उनके प्रवेश की सुविधा के लिए बैरिकेड्स को पीछे की ओर खींच लिया है।  दिल्ली पुलिस ने कहा, "असत्य और भ्रामक खबरों से बचे!जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों को आवश्यक सहूलियतें दी जा रही है। धरना स्थल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आवाजाही DFMD से चेकिंग होने के बाद की जा रही है। कृपया शांति बनाए रखें और कानून का सम्मान करें... जय हिन्द।"