सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मिर्जापुर, विंध्याचल मंदिर में दर्शन कर विकास कार्य की समीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मिर्जापुर, विंध्याचल मंदिर में दर्शन कर विकास कार्य की समीक्षा

(रणभेरी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे। इसके बाद सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। त्पश्चात मंदिर परिसर में मौजूद अन्य विग्रहों की भी पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद सीएम ने करीब तीन बजे मुख्यालय की ओर प्रस्थान किया। सीएम ने विंध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विंध्य कॉरिडोर सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसका शिलान्यास 1 अगस्त 2021 को हुआ था। मेला शुरू होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में मत्था टेका। 

इस दौरान सीएम योगी ने विंध्य कारिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। नक्शा के माध्यम से इंजीनियरों ने उन्हे जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री योगी आज दोपहर लगभग 2.20 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। वहां सांसद अनुप्रिया पटेल, विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम दिव्या मित्तल ने स्वागत किया। विंध्याचल पहुंचने के बाद मां विंध्यवासनी का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। इसके बाद न्यू वीआईपी रोड में कुछ दूर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया।