आठ फीट लंबा मगरमच्छ आवासीय बस्ती में घुसा, फुफकार सुन सहम उठे लोग

आठ फीट लंबा मगरमच्छ आवासीय बस्ती में घुसा, फुफकार सुन सहम उठे लोग

सोनभद्र । जिले में आठ फीट लंबा मगरमच्छ आवासीय बस्ती में पकड़ा गया। सुबह लोगों ने मगरमच्छ को देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को काबू कर जलाशय में छोड़ दिया।  नदी-तालाबों में पानी कम होने के बाद जलीय जीव आबादी क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं। खेत- खलिहान और आवासीय क्षेत्र में आए दिन मगरमच्छ दिख रहे हैं। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के बदीर्या गांव में आठ फीट लंबा मगरमच्छ पाया गया। उसकी फुफकार सुन ग्रामीण सहम गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू किया। बाद में उसे मुक्खा फाल के कुंड में ले जाकर छोड़ दिया गया। घोरावल वन क्षेत्र के बर्दिया ग्राम पंचायत के भैंसी टोला में आवासीय बस्ती के पास ग्रामीणों को बुधवार सुबह खेत में किसी जानवर के होने का आभास हुआ। पास गए तो वहां मगरमच्छ को देख कर सकते में आ गए। लोगों को देखकर मगरमच्छ फुफकारते हुए तेजी से भागने लगा।  मगरमच्छ करीब आठ पीट लंबा था। मौके पर लोग मगरमच्छ को देखकर डर गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ा।