रामलला के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, संतों दी को बधाई, जनता को भी बांटे मिठाई
(रणभेरी): आज देश भर में दीपावली के उत्सव की धूम देखि जा रही है। गुरुवार को दिवाली के इस रोशनी और खुशियों के त्योहार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने सूबे के कल्याण की प्रार्थना करने के बाद हनुमान गढ़ी में भी दर्शन किए। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में इस पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
सीएम ने अयोध्या पहुंच कर दी दिवाली की बधाई
सीएम योगी ने सभी को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि पांचवें दिव्य और भव्य दीपोत्सव ने अयोध्या को विश्व पटल पर बड़ी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है। विदेशी मेहमानों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। सरकार अयोध्या को विश्व की अनुपम धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी बनाने में जुटी है। साथ ही राम जन्मभूमि में पूजा पाठ संपन्न करने के बाद सीएम अंत्योदय परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्हें दीपावली की मिठाई और सामग्री भेंट करेंगे। सीएम कई प्रमुख संत धर्माचार्यों के यहां भी जाएंगे। सभी को दीपोत्सव के सफल आयोजन और दिवाली की बधाई देने के बाद राम कथा पार्क से हेलीकॉप्टर द्वारा दिवाली मनाने वनटंगिया समुदाय के बीच जाएंगे।