प्रयागराज में आयुष्मान-सारा की फिल्म की शूटिंग में बवाल, क्रू मेंबर से मारपीट का वीडियो वायरल

प्रयागराज में आयुष्मान-सारा की फिल्म की शूटिंग में बवाल, क्रू मेंबर से मारपीट का वीडियो वायरल

(रणभेरी): प्रयागराज में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया। पत्थर गिरजाघर के पास शूटिंग चल रही थी, तभी ट्रैफिक जाम से नाराज कुछ युवकों ने फिल्म क्रू से मारपीट शुरू कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक क्रू मेंबर की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति फिल्म का निर्देशक था।

शूटिंग स्पॉट पर अफरा-तफरी

सिविल लाइंस इलाके में शूटिंग के चलते सड़क की एक लेन बंद कर दी गई थी। इससे वहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। कई लोग कारें रोककर शूटिंग देखने लगे। इसी बीच कुछ युवक गुस्से में शूटिंग सेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

आयुष्मान-सारा का दूसरा वीडियो भी वायरल

इस बीच शूटिंग का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें सारा अली खान कार ड्राइव करती नजर आ रही हैं जबकि आयुष्मान उनके बगल में बैठे हैं। जाम में फंसी कार के भीतर दोनों के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। आयुष्मान अपनी बात मनवाने के लिए हाथों के इशारे करते दिखते हैं, वहीं सारा परेशान नजर आती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह बहस रियल थी या फिल्म का कोई सीन।

पुलिस ने दी सफाई

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कहा, “शूटिंग टीम को सुरक्षा के लिए पुलिस बल दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी टीम मौजूद थी। भीड़ में कुछ युवक मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए आगे बढ़े थे। उन्हें रोकने पर कहासुनी हो गई थी।”

15 दिनों से चल रही शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में पिछले 15 दिनों से हो रही है। इसमें आयुष्मान खुराना और सारा अली खान के अलावा रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।