करणी सेना के विरोध प्रदर्शन से सपाइयों में आक्रोश, लखनऊ में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

(रणभेरी): लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। सुबह छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ता एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन के लिए ईको गार्डन भेज दिया।
दरअसल, बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ हुई। उसी को लेकर लखनऊ के अटल चौक पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर दलितों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनको ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल दल के कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन स्थल पहुंच गईं। वहां उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद मार्च के लिए निकलीं। दल की योजना थी कि पल्लवी पटेल की अगुआई में अटल चौक तक मार्च निकाला जाएगा।पुलिस प्रशासन ने पल्लवी पटेल सहित सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन ने बिठाकर इको गार्डन रवाना किया। आगरा में रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले का विरोध कर रही थीं। उधर, मोहनलालगंज में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। करणी सेना से जुड़े लोगों ने अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ नारे लगाए गए।