CBSE Board Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जवाहर नवोदय विद्यालय सबसे आगे

वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज यानी 13 मई को जारी कर दिया है। परिणाम घोषित होते ही अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने में जुट गए। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध हैं।
वाराणसी संभाग के तहत जिले के पांच केंद्रीय विद्यालय हैं इनमें 10वीं के 456 और 12वीं के 436 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें केंद्रीय विद्यालय बी एच यू कक्षा 10वीं में 185, 12वीं में कला वर्ग के 39, वाणिज्य के 23, विज्ञान के 66 विद्यार्थी हैं। केंद्रीय विद्यालय आयर में कक्षा 10 के 26 विद्यार्थी पंजीकृत है। केंद्रीय विद्यालय न. 4 में कक्षा 10वीं के 50 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। केंद्रीय विद्यालय बरेका में कक्षा 10वीं के 173 और 12वीं के कला वर्ग में 40, वाणिज्य में 38 और विज्ञान वर्ग में 71 विद्यार्थी पंजीकृत है। वहीं, कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं में 155 पंजीकृत है। 12वीं के विज्ञान वर्ग में 76, वाणिज्य में 42, कला वर्ग में 41 के विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
इतने लाख छात्रों की आई कंपार्टमेंट
वर्ष 2025 में सीबीएसई कक्षा 12 के लिए कुल 1,29,095 उम्मीदवारों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, जो वर्ष 2024 में 1,22,170 से थोड़ा अधिक है, जो कुल छात्रों का 7.63% है।
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़कर 88.39% हुआ
सीबीएसई ने घोषणा की कि कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित हुए 16,92,794 विद्यार्थियों में से 14,96,307 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.98% से मामूली वृद्धि है।
सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय 99.29% पास दर के साथ शीर्ष पर
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.29% की प्रभावशाली उत्तीर्ण दर के साथ सूची में शीर्ष पर रहे। केन्द्रीय विद्यालय (केवी) 99.05% के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केन्द्रीय तिब्बती स्कूलों (एसटीएसएस) ने भी 98.96% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अन्य श्रेणियों में, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की सफलता दर 91.57% रही, तथा सरकारी स्कूलों की सफलता दर 90.48% रही। स्वतंत्र (निजी) स्कूल, हालांकि थोड़ा पीछे रहे, फिर भी उन्होंने 87.94% का सराहनीय उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।