मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू

मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू

भदोही। जिले के नगर क्षेत्र के केड़वरिया स्थित एक मोबाइल और आधार कार्ड से पैसा का लेनदेन करने वाली दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने काउंटर से पांच लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भिखारीपुर गांव निवासी विष्णु गुप्ता की केड़वरिया रेलवे फाटक के पास मोबाइल की दुकान है। वहीं पर वह आधार कार्ड से पैसे का लेनदेन भी करता है। हर रोज की तरह वह शुक्रवार की रात में शटर में ताला बंद कर घर खाना खाने गया। रात में करीब 10:15 बजे भोजन करके जब वापस लौटा तो शटर का ताला टूटा देख हैरान रह गया। अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखा पांच लाख रुपया गायब था

पीड़ित ने तत्काल पीआरबी और थाने की पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि रात में वह दुकान में ही रहता है। प्रतिदिन आधे घंटे के लिए घर खाना खाने जाता है। महज आधे घंटे में उसके साथ यह घटना हो गई। 

पिछले कुछ दिनों में केड़वरिया रेलवे फाटक के आसपास मारपीट, छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी से मामले की जांच की जा रही है।