शास्त्री पुल पर नहीं जाएंगी बसें, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों बढ़ा किराया
- प्रयागराज से वाराणसी की बसें फाफामऊ के रास्ते सहसों की तरफ से जाएंगी
वाराणसी (रणभेरी): शास्त्री पुल पर मरम्मत कार्य के चलते कई बड़े वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है। शास्त्री ब्रिज एकलौता ब्रिज ऐसा है जो शहर को गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी व भदोही जैसे अन्य जनपदों से कनेक्ट करता है। वर्षों पुराने इस ब्रिज की सड़कें डैमेज पोजीशन में आ गई हैं। ब्रिज की सड़कों के मेंटिनेंस का वर्क पिछले करीब एक महीने से चल रहा है। पिछले माह दो अक्टूबर से शुरू काम अब तक पूरा नहीं हो सका। इसकी वजह दो विभागों ट्रैफिक पुलिस व पीडब्लूडी के बीच मची खींचतान बड़ी वह रही।
प्रयागराज से जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और वाराणसी समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसें झूंसी के बजाय तेलिरयगंज, फाफामऊ रूट से होते हुए सहसों निकलेंगी। इसी तरह उधर से आने वाली बसों को भी इसी रूट से संचालित की जा रही हैं। इसका असर सीधे बस यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। रूट डायवर्जन से सड़क इन शहरों की दूरी भी बढ़ गई है जिस कारण से परिवहन विभाग ने अपना किराया बढ़ा दिया है। सिविल लाइंस बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम ने बताया कि सात नवबंर तक के लिए अभी यह रूट डायवर्जन है जिससे किराया बढ़या गया है। प्रयागराज से वाराणसी के लिए किराया करीब 20 रुपए बढ़ाया गया है। इसी तरह जौनपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर के लिए 10 रुपए किराया बढ़ा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि बस चालक और परिचालकों से इसके लिए विवाद न करें। विभाग की ओर से यह किराया बढ़ाया गया है।