गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए भी मिल सकेगी 'आकासा'
गोरखपुर। पिछले सप्ताह ही अकासा एयरलाइन के गोरखपुर से विमान सेवा शुरू करने की जानकारी सार्वजनिक हुई थी। मंगलवार को कंपनी के दो प्रतिनिधि गोरखपुर आए और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के साथ यहां से उड़ने वाले विमानों, यात्रियों की संख्या, टर्मिनल भवन की स्थिति समेत एयरपोर्ट पर उपस्थित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। अकासा एयरलाइन जल्द ही गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर सकती है। मंगलवार को कंपनी के अफसरों ने गोरखपुर एयरपोर्ट का दौरा कर अपना दफ्तर खोलने से लेकर एटीसी बिल्डिंग तक की व्यवस्था को समझा। अब कंपनी डीजीसीए (डायरेक्ट जनरल आफ सिविल एविएशन) से विमान सेवा शुरू करने की अनुमति लेगी। एक फरवरी से स्पाइसजेट ने गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए चलने वाली अपनी नियमित विनान सेवाएं बंद कर दी हैं। कंपनी अब अयोध्या से ये उड़ानें संचालित करती है। उम्मीद थी कि ग्रीष्मकाल में शुरू होने वाली उड़ान के दौरान स्पाइसजेट फिर गोरखपुर वापसी करेगी लेकिन इस महीने की शुरूआत में कंपनी ने गोरखपुर एयरपोर्ट के अपने दफ्तर को भी बंद कर दिया। यहां के कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद से ही किसी अन्य कंपनी के गोरखपुर आने की संभावनाएं बढ़ गईं थीं। पिछले सप्ताह ही अकासा एयरलाइन के गोरखपुर से विमानन सेवा शुरू करने की जानकारी सार्वजनिक हुई थी। मंगलवार को कंपनी के दो प्रतिनिधि गोरखपुर आए और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के साथ यहां से उड़ने वाले विमानों, यात्रियों की संख्या, टर्मिनल भवन की स्थिति समेत एयरपोर्ट पर उपस्थित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कंपनी के प्रतिनिधियों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बिल्डिंग पहुंचकर विमानों के उड़ान व लैंडिंग अनुभव को समझा और विमानों के स्टैंड आदि पर भी चर्चा की।