रोपवे के स्टेशन के लिए जमीन खाली करने को लेकर गोदौलिया पर गरजा बुलडोजर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सोमवार को गोदौलिया रोपवे स्टेशन निर्माण की कवायद तेज हो गई। रोपवे के काम में रोड़ा बने अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल रहा। वहीं कार्रवाई के दौरान सामने आए आशीष जायसवाल ने उक्त जमीन को अपनी बताते हुए विरोध दर्ज कराया।
गोदौलिया चौराहे के समीप जिस जमीन को खाली कराया गया है वहां पर रोपवे के स्टेशन का निर्माण होना है। दोपहर 12:00 के बाद विकास प्राधिकरण की टीम,.रोपवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी के साथ पहुंची। जमीन पर अपना दावा करने वाले आशीष ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने हटा दिया।
आशीष का कहना था कि उसने विकास प्राधिकरण से एक हफ्ते का समय मांगा था जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए। विकास प्राधिकरण ने बिना दस्तावेज देखे अचानक उसकी ज़मीन पर बुलडोजर चलवा दिया।
साथ ही आशीष अपने साथियों के साथ बुलडोजर के आगे खड़ा हो गया जिससे कार्रवाई कुछ देर के लिए रुक गई।.विरोध के चलते कई बार बुलडोजर को रोकना पड़ा। इस दौरान आशीष ने जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी आशीष को इस मामले में जिलाधिकारी से ही वार्ता करने को कहा..