भाई ने बहन के प्रेमी को शराब पिलाकर फिर रेता गला, प्राइवेट पार्ट काटा, पत्थर से भी कुचला

बरेली (रणभेरी): पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी मुजम्मिल को उसी के दोस्त ने बड़ी ही बेरहमी से मार डाला। बरेली पुलिस ने दो आरोपियों अरहान और गुड्डू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि मृतक मुजम्मिल का उसकी बहन से उसका प्रेम संबंध था। उसने कई बार बहन से मिलने से मना किया लेकिन मुजम्मिल नहीं माना। जिसके बाद मजबूरी में उसकी हत्या करके शव बरेली के इज्जतनगर में झाड़ियों में फेंक दिया।
बीसलपुर के सीओ डॉ प्रतीक दाहिया ने बताया कि सोमवार को मुजम्मिल के पिता शमसुद्दीन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुजम्मिल की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में अरहान और गुड्डू को गिरफ्तार किया। सीओ ने बताया कि अरहान की बहन से मुजम्मिल के प्रेम संबंध थे। जिसका अरहान ने विरोध किया था। लेकिन मुजम्मिल ने उसकी बहन से मिलना जुलना बातचीत करना बंद नहीं किया। जिस वजह से अरहान ने अपने दोस्त गुड्डू के साथ मिलकर मुजम्मिल को मार दिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हमने फोन करके मुजम्मिल को बुलाया। उसके बाद उसे शराब पिलाई और फिर कार में घुमाया। जिसके बाद धारदार हथियार से पहले मुजम्मिल का गला रेता, फिर उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। पीलीभीत के बीसलपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल दिया। हत्या के बाद उसकी लाश को कार से बरेली तक लाए और इज्जतनगर इलाके में झाड़ियों में फेंक दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर गांव चले गए। जहां पर उसको सुपुर्दे खाक किया गया। मुजम्मिल के सुपुर्दे खाक में सैकड़ो लोग पहुंचे। वही उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल, मुजम्मिल की हत्यारोपी से अच्छी दोस्ती थी। मुजम्मिल अपने दोस्त के घर पर भी आना जाना था। इस बीच मुजम्मिल को दोस्त की बहन से मोहब्बत हो गई। मुजम्मिल की करीब दो साल से अपने दोस्त की बहन से बातचीत चल रही थी। दोनों चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते भी थे। जब इसकी जानकारी अरहान को हुई तो उसने मुजम्मिल से कहा कि तुम मेरी बहन को भूल जाओ। लेकिन मुजम्मिल दोस्त की बहन से बहुत ज्यादा मोहब्बत करता था, इसीलिए उसने बहन से मिलना बंद नहीं किया इसी से उसकी हत्या कर दी।