कानपुर में भांजे के प्यार में पति की हत्या, 10 महीने बाद खुला राज

 कानपुर में भांजे के प्यार में पति की हत्या, 10 महीने बाद खुला राज

बेटा बोला- पापा की लाश टांगकर ले गए:मम्मी ने कहा, मुंह खोला तो मार डालूंगी,  'लक्ष्मी' ने लिखी बेवफाई और कत्ल की पटकथा

(रणभेरी): लालूपुरा गांव में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा 10 महीने बाद हुआ है। पत्नी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी और शव घर के बगीचे में दफना दिया। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटा बोला- मम्मी और भांजा अमित ने मारा पापा को

12 वर्षीय रोहित ने पुलिस को बताया कि दिवाली (1 नवंबर 2024) की रात उसकी मां लक्ष्मी और भांजे अमित ने पिता शिवबीर सिंह (50) की हत्या कर दी। रोहित ने कहा कि उस रात मां ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया। सभी बच्चे सो गए, लेकिन उसने चाय नहीं पी थी। रात करीब 1 बजे खटपट की आवाज पर जब वह जागा, तो देखा कि मां और अमित पापा के हाथ-पैर पकड़कर ले जा रहे थे। पापा के सिर से खून बह रहा था। रोहित ने कहा- “मैंने शोर मचाया तो मां ने मुंह दबा दिया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो तुझे भी मार दूंगी।”

लव मैरिज के 20 साल बाद भांजे से हुआ प्यार

शिवबीर और लक्ष्मी की 2004 में लव मैरिज हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। करीब छह साल पहले वे गांव आकर रहने लगे। इसी दौरान लक्ष्मी और भांजे अमित के बीच अवैध संबंध हो गए। पड़ोसियों के मुताबिक, अमित रोज घर आता-जाता था और रात में भी वहीं रुकता था।

हत्या की साजिश दिवाली पर

पुलिस पूछताछ में लक्ष्मी और अमित ने माना कि 1 नवंबर 2024 की रात हत्या की योजना बनाई गई थी। चाय में नशीला पदार्थ डालने के बाद बेहोश शिवबीर पर अमित ने साबड़ से 3 वार किए, जबकि लक्ष्मी ने 2 वार और किए। इसके बाद शव को घर के बगीचे में दफना दिया गया।

गले के लॉकेट से हुई पहचान

शिवबीर की मां सावित्री और बहन कांती देवी को उसके अचानक गायब होने पर शक हुआ। कोर्ट के आदेश पर अगस्त 2025 में गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ। पुलिस जांच में सीडीआर से लक्ष्मी और अमित की बातचीत सामने आई। दोनों की निशानदेही पर बगीचे की खुदाई की गई, जहां से हड्डियां, बनियान और गले का लॉकेट बरामद हुआ। परिजनों ने लॉकेट से शव की पहचान की।

पड़ोसियों को भी नहीं था शक

गांववालों का कहना है कि लक्ष्मी बेहद शांत स्वभाव की दिखती थी। किसी को अंदाजा तक नहीं था कि वह अपने पति की हत्या कर देगी। सहायक पुलिस आयुक्त शिखर पनकी ने बताया कि साक्ष्यों और स्वीकारोक्ति के आधार पर पत्नी लक्ष्मी और भांजे अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।