झूले में फंसी चोटी... चमड़ी के साथ उखड़े किशोरी के बाल

झूले में फंसी चोटी... चमड़ी के साथ उखड़े किशोरी के बाल

कन्नौज । अमोलर में मेले में लगे झूले पर बैठी किशोरी के बाल पाइप में फंस गए। देखते ही देखते किशोरी के बाल झूले में फंसते चले गए। झूला जब तक रुका किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई।   किशोरी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। किशोरी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उसने हेयरविग पहन रखी हो। क्षेत्र के ग्राम माधौनगर में मेला लगा है।  मेले में बच्चों के झूलने के लिए झूला भी है। शनिवार शाम को गांव के चौकीदार धर्मेंद्र कठेरिया की 13 वर्षीय पुत्री अनुराधा झूला झूलने के लिए गई थी। झूले पर बैठने के बाद अनुराधा के बाल झूले के लोहे के पाइप में फंस गए, जब तक वह कुछ समझ पाती उसके पूरे बाल फंस गए। 

अनुराधा के शोर मचाने पर जब तक संचालक ने झूले को रोका, उसके सारे बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई। यह देखकर झूले पर बैठे और आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए।  ग्रामीणों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और झूला संचालक की मदद से अनुराधा को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि किशोरी की हालत नाजुक है। उसके पूरे बाल उखड़ गए हैं