शाम छह बजे के बाद नौका संचालन बंद, DCP ने जारी हुआ निर्देश, कहा - बात नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

शाम छह बजे के बाद नौका संचालन बंद, DCP ने जारी हुआ निर्देश, कहा - बात नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

वाराणसी (रणभेरी): काशी में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते गंगा में शाम छह बजे के बाद नावों का संचालन रोक दिया गया है। यह जानकारी डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक शाम 6 बजे के बाद हर तरह की नावों के संचालन पर रोक लगा रहेगी। पाबंदी के समय नौका संचालन पर नाव चालक और उसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्सी से राजघाट आने-जाने के लिए गंगा में अलग-अलग रूट हैं।अपनी-अपनी दिशा से ही नावें चलेंगी, ताकि टकराने की नौबत न आए। नौका संचालकों को सुरक्षा उपकरणों के साथ ही नौका चलाने को कहा है। 

 गोदौलिया से दशाश्वमेध की ओर लोगों को जाने से रोक दिया गया। आसपास की गलियों से होते हुए लोग गंगा किनारे पहुंचे। इस कारण गोदौलिया-जंगमबाड़ी मुख्य मार्ग से घाट की ओर जाने वाली गलियों में जाम की स्थिति रही। भीड़ के कारण गंगा आरती पर भी रोक लगी दी गई है।