BHU: हॉस्टल की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र आईएमएस के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है

BHU: हॉस्टल की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र आईएमएस के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सोमवार को प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को लेकर धरना-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र आए दिन विभिन्न समस्याओं को लेकर कहीं न कहीं धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने कहा कि हम लोगों को हॉस्टल एलॉट नहीं किया किया गया है। महाविद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं हाथों में विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। धरना दे रहे छात्र विशाल ने कहा कि हम यहां हॉस्टल की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। हम सभी छात्र जब 2021 में धरने पर बैठे थे तब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित दिया गया था कि हम सभी को हॉस्टल दे देंगे, लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमें हॉस्टल नहीं दिया है।

हम सभी रोज अपना एकेडमिक नुकसान करके हर एक संबंधित विभाग में जाते हैं। फिर भी हम सभी छात्रों को हॉस्टल के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया गया। साथ ही उनका ये भी कहना है कि हम लोगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नर्सिंग कोर्स के चतुर्थ वर्ष में 6 महीने इंटर्नशिप का शुल्क भी नहीं दिया जा रहा। नर्सिंग महाविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे। पिछले 4 वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा। लेकिन हमारी मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के लोगों से छात्रों ने कहा कि हमारी अब सिर्फ एक ही मांग है कि हमें हॉस्टल एलॉट किया जाए।