BHU Admission 2025: बीएचयू में पीजी प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट जारी, शरू हुआ सीट आवंटन, फीस भरने से पहले चेक करें योग्यता

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में (पोस्ट ग्रेजुएट) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे से मुख्य कैंपस और संबद्ध चार कालेजों की करीब 10,500 सीटों का आवंटन शुरू हुआ है। इस बार दो श्रेणियों में न्यूनतम एनटीए स्कोर (कट आफ) जारी किया गया है, इसमें पहला बीएचयू के छात्रों के लिए जबकि दूसरा बाहर के छात्रों के लिए है। करीब 140 कोर्सेज का एनटीए स्कोर अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को पहली बार शुल्क जमा करते समय दो विकल्प दिए गए हैं, इसमें पहला सीट फ्रीज कराने जबकि दूसरा सीट अपग्रेड करने का।
पहली मेरिट लिस्ट में शामिल योग्य उम्मीदवारों को कल तक यानी 16 जुलाई की रात 11:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी। इसके लिए फीस जमा पोर्टल का लिंक जारी कर दिया गया है। बीएचयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से आवेदकों को आगाह किया गया है कि समय से फीस जमा कर दें। यदि तय समय में फीस जमा नहीं हुई तो प्रवेश कैंसिल माना जाएगा और वह सीट मेरिट में दूसरे अभ्यर्थी को आवंटित कर दी जाएगी। स्कोर चाहे जितना भी हो आगे की प्रक्रिया में आवंटन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक आवंटित सीट से जुड़े सभी अधिकार समय बीतने के बाद खो देगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फीस जमा करने से पहले यह तय कर लें कि आवेदक योग्यता के मानक पर खरा उतरते हों। यदि योग्यता में कोई भी कमी मिलती है तो प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं, यदि एक से ज्यादा कोर्स में आवेदन किया है तो सबसे बेहतर कोर्स का चयन करें। ताकि दूसरे कोर्स में किसी अन्य को सीट आवंटित की जा सके।
पीजी काउंसिलिंग की प्रक्रिया - एक अगस्त तक
दूसरे राउंड की काउंसिलिंग - 18 जुलाई
मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन - 22 जुलाई
तीसरे राउंड की काउंसिलिंग - 29 जुलाई
चौथे राउंड की काउंसिलिंग - 1 अगस्त
बीएचयू में एमबीए के नए बैच का सत्र शुरू, 110 छात्रों का दाखिला
बीएचयू में एमबीए और एमबीए-आईबी के नए सत्र में 110 से ज्यादा छात्र और छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 2025–27 सत्र के नए एमबीए बैच का साप्ताहिक इंडक्शन समारोह भी शुरू किया गया। दूर-दराज से आए छात्रों में महामना के आदर्शों और प्रोफेसरों से परिचित कराया गया।
छात्रों को बताया गया कि इस कैंपस की हर एक गतिविधि के मूल में महामना की ही भावना छिपी है। इसके अलावा बीएचयू की समृद्धशाली परंपरा और पढ़ाई, लाइब्रेरी और कक्षाओं के साथ ही कैंपस की खूबियों के बारे में बताया गया। बीएचयू में दो ब्रांच में एमबीए का कोर्स होता है। मास्टर ऑफ बिजनेस और मास्टर ऑफ बिजनेस इन इंटरनेशनल बिजनेस के दोनों बैच में 59-59 सीटें हैं।
इंडक्शन कार्यक्रम में मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने कहा कि छात्रों को शैक्षणिक अनुशासन, नैतिक मूल्यों और समग्र विकास किया जाएगा। संस्थान के संसाधनों और प्रोफेसरों का पूर्ण लाभ उठाने का भरसक प्रयास करें।
डीन प्रो. सुजीत कुमार दुबे ने कहा कि संस्थान की समृद्ध विरासत में प्रबंधन शिक्षा की प्रासंगिकता और छात्रों की भूमिका काफी है। आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। इंडक्शन कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. अमित गौतम और डॉ. शशि श्रीवास्तव कर रहे हैं। इन्होंने छात्रों के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित इवेंट तैयार किया है।