ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.... धमकी से सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.... धमकी से सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बलिया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंशु राजभर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रसड़ा कोतवाली को शिकायत देकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया के जरिये गोली मारने की धमकी दी जा रही है। करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख एवं मंत्री को धमकी दी गई है। तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

वहीं, दूसरी तरफ करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि मंत्री को फर्जी आईडी से धमकी दी गई है। उनके पुत्र मुझपर आरोप लगा रहे हैं। इसके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा। उनका मकसद जेड प्लस की सुरक्षा लेनी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है, इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।