महिला सफाई कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बरेली। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में नगर निगम की सफाईकर्मी 35 वर्षीय दीपा की गला काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जानकारी मिली तो इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच । फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जांच पड़ताल में पता लगा कि महिला नगर निगम में सफाईकर्मी थी। उसका पति राजीव मौके पर नहीं मिला। संदेह है कि पति ने ही दीपा की हत्या की है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जुलाई को ही दंपती ने किराये पर यह मकान लिया था। मकान मालिक को भी दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की एक ब्लेड पड़ा मिला, जिस पर खून के निशान थे। आशंका है कि इसी ब्लेड से करीब ढाई इंच तक महिला का गला काटा गया था। पुलिस पति की तलाश कर रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।