वाराणसी में जन्मदिन पर राहगीरों को बांटी बीयर केन: केंद्रीय जल आयोग परिसर में मनाया जश्न, पहुंची पुलिस, कई हिरासत में

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के केंद्रीय जल आयोग परिसर में रविवार को हुई जन्मदिन पार्टी विवादों में आ गई। जानकारी के मुताबिक, पार्टी में केक काटने के बाद राह चलते युवकों को बीयर की केन बांटी गई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिसमें 100 से अधिक युवक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों, यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधियों का भी जमावड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जल आयोग परिसर में कुछ युवक हुड़दंग कर रहे हैं। पुलिस पहुंची तो बीयर की केन बांटी जा रही थी। पुलिस को देखकर कई युवक मौके से भाग निकले जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया।
1112 ग्रुप की चर्चा तेज
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जल आयोग परिसर में हर रविवार ‘1112 ग्रुप’ के युवक जुटते हैं। इस बार एक युवक का जन्मदिन था। इसके लिए 10 से 12 केक मंगवाए गए, जिनमें से चार केक टेबल पर रखे गए थे। केक काटने के बाद युवकों को बीयर बांटी गई। पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद कई गाड़ियों के नंबर भी 1112 से जुड़े मिले हैं।
इन्फ्लुएंसर ने किया लाइव
मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मिर्जापुर का एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मौके पर पहुंचा। उसने बीयर बांटने और केक काटने का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया। वीडियो में वह युवाओं को मुफ्त बीयर मिलने की जानकारी देते हुए एड्रेस भी शेयर करता दिखा।फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।