MGKVP: नामांकन के चार माह बाद कल छात्रसंघ का चुनाव, सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा मतदान
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल 19 अप्रैल को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। छात्रसंघ चुनाव में चार प्रमुख पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में करीब दस हजार मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। इसमें अध्यक्ष,पाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पदों पर चार-चार तथा महामंत्री पर दो प्रत्याशी शामिल है। इसके अलावा पांच संकाय प्रतिनिधि के लिए दस प्रत्याशी भी मैदान है। समाज कार्य प्रतिनिधि पर शिवम पांडेय व विधि संकाय प्रतिनिधि लोरिक यादव निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि 19 अप्रैल को होगी। ऐसे में छात्रसंघ के 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 अप्रैल को शाम पांच बजे के बाद होगा।
मतदान को लेकर मानविकी संकाय में बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है। चुनाव अधिकारी प्रो. राजेन्द्र सिंह के मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान से लेकर मतगणना तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतदान के दौरान भी जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। वही मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ भी दिला दिया जाएगा। इसके लिए विजयी उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने के दस मिनट के भीतर मानविकी संकाय पहुंचना होगा।
साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कल 19 अप्रैल को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के कारण होने वाली हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल व गणित स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।अब ये परीक्षाएं 21 अप्रैल को कराई जाएंगी। इसके साथ ही 18, 19 व 20 अप्रैल को होने वाली एमबीए की परीक्षाएं अब 21, 22 व 23 अप्रैल को होंगी। वहीं बीबीए, बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम), एमसीए, पीजीडी, सीए की प्रथम, बीए, बीएससी, बीए (ओनर्स) मास कम्युनिकेशन, बीएफए, बी म्यूज की प्रथम व तृतीय और बीकॉम की प्रथम तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी। जिसकी समय सारिणी विद्यापीठ के वेबसाइट पे अपलोड कर दी गई है।