15 को होगा बनारस मुशायरे का आयोजन, जुटेंगे देशभर के शायर

15 को होगा बनारस मुशायरे का आयोजन, जुटेंगे देशभर के शायर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में 15 दिसंबर को बनारस मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में देश के जाने- माने शायर शिरकत करेंगे। यह मुशायरा विगत 6 वर्षों से होता चला आ रहा है। हर साल आयोजित होने वाले मुशायरा यक़ीनन कई मायनों में खास है। यहां  मुशायरे का जादू  लोगो के सिर चढ़कर बोलता है। बेनियाबाग मुशायरे पर हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि सरहद पार के शायर भी अपना कलाम सुनाकर लोगो के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करते है। साथ ही नए चेहरों को भी मंच प्रदान किया जाता है। 

इस साल ये मुशायरा 15 दिसंबर शाम 6:30 बजे रविवार को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रख्यात शायरों के साथ ही नए चेहरों को भी मंच प्रदान किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय सुधांशु श्रीवास्तव एवं शिव यादव ने बताया कि बनारस के भी कई शायर इसमें शिरकत करेंगे। इस बार के आयोजन में शवीना अदीव, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सवा धर्मराज उपाध्याय, के साथ ही काशी के सलीम शिवालवी, डॉ प्रशांत सिंह भी शायरी पेश करेंगे। पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड बनारसी, अनिल यादव 'बंटी' के साथ ही अरमान अह्मद, एड. विवेक शंकर तिवारी, हाजी अनवर अहमद, वसीम रज़ा, आदि के सहभागिता से यह आयोजन सम्पन्न होगा। मुशायरे की निजामत इस्माइल नजर, सदारत सांड बनारसी की होगी। विशेष उपस्थिति श्यामलाल यादव अध्यक्ष शनिवार गोष्ठी समिति आयोजक के तौर पर शायरों का स्वागत सम्मान भी करेंगे। खैरमकदम अध्यक्ष अनिल यादव 'बंटी' करेंगे। पत्रकार वार्ता में तनुप्रिया श्रीवास्तव, जबीर सिद्दीकी, अरुण सोनी, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रहरि, विजेन्द्र कुमार मिश्र दमदार बनारसी शफकत सलीम, सुनील सिंह  आदि लोग शामिल रहे।