कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश से हड़कंप, पायलट ने जताई अपहरण की आशंका

कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश से हड़कंप, पायलट ने जताई अपहरण की आशंका

वाराणसी (रणभेरी):  बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-1086 में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने हवा में ही कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। पायलटों ने घटना को अपहरण की आशंका मानते हुए दरवाज़ा नहीं खोला और सतर्कता बरती।

एयरलाइन की ओर से बाद में जारी स्पष्टीकरण में कहा गया कि यात्री दरअसल शौचालय की तलाश करते हुए कॉकपिट एरिया में पहुंच गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह से लागू थे और किसी तरह की चूक नहीं हुई। घटना की जानकारी लैंडिंग के बाद संबंधित अधिकारियों को दी गई और जांच जारी है।

सुबह आठ बजे बेंगलुरु से रवाना हुआ विमान वाराणसी पहुंचने वाला था। इस दौरान यात्री ने बार-बार कॉकपिट में घुसने का प्रयास किया। पायलट ने सुरक्षा को देखते हुए दरवाज़ा भीतर से बंद रखा। घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी एयरपोर्ट पर CISF को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

विमान के लैंड होते ही संदिग्ध यात्री समेत उसके साथ यात्रा कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। दोपहर तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। फूलपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपितों से एयरपोर्ट परिसर में गहन पूछताछ चल रही है। एयरपोर्ट पर इस घटना को लेकर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यात्री की मंशा क्या थी।