संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत, हत्या की आशंका
वाराणसी (रणभेरी ): चंदापुर गांव में सोमवार सुबह एक वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त नीरज कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अंजनी कुमार राय के साथ फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। मौके पर मृतक की भी पत्नी झोपड़ी पहुंच गई। वहां का नजारा देख पैरो तले से जमीन खिसक गई।
रामजी पटेल उर्फ भगत (62) जमीन पर गिरे थे। मुंह से खून निकल रहा था। नजारा देख बदहवास पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जक्खिनी पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के मुताबिक, नित्य के भांति सोमवार की सुबह चार बजे उठकर घर गए। स्नान पूजा पाठ करने के बाद दोबारा सिवान में मड़ई में गए। कुछ समय बाद जब घर के लोग वहां पहुंचे तो रामजी जमीन पर गिरे पड़े थे। उनके मुंह से खून बह रहा था। रामजीत भगत की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वो झाड़-फूंक का भी काम करता थे। जक्खिनी पुलिस ने बताया कि मृतक जमीन पर गिरा था और मुंह से खून निकला था। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फोरेसिंक टीम भी जांच के लिए पहुंची थी। रामजीत भगत का एक पुत्र है। वह गांव में ही रहता है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।