आशा बहुओं ने भरी हुंकार, संघर्ष होगा आर-पार
वाराणसी (रणभेरी): महीने में निर्धारित मानदेय देने, राज्य कर्मचारियों के समान दर्जा व सुविधा देने, विभागीय विसंगतियों को दूर करने समेत तमाम मांगों को लेकर आशा बहुओं ने हुंकार भरी है। सोमवार की शाम सिगरा स्थित शहीद उद्यान में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जल्द ही इन मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में आशा बहुओं ने कहा कि उनकी समस्याओं पर न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही केन्द्र-प्रदेश सरकार। ऐसे में उनके सामने कठिनाई बढ़ती ही जा रही है। इस दौरान कार्यकत्रियों ने संगठन के कुछ पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और आक्रोश जताया। साथ ही इसके विरोध में नए संगठन के गठन का ऐलान भी किया। कहा कि जल्द ही बैठक बुलाकर नए संगठन के उद्देश्य और रुपरेखा तय की जाएगी और पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया जाएगा। इसके साथ ही तमाम अन्य मुद्दों पर विचार भी किया गया। बैठक में शबाना परवीन, सुरभि मिश्रा, मीनू मौर्या, सोनी देवी, रेनू वर्मा, गीता देवी, राधा देवी, गीता तिवारी, अलका देवी, रेनू गौतम, धर्मा देवी आदि मौजूद रहीं