प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में गंगापुर परिसर में विविध आयोजन
वाराणसी (रणभेरी सं.)। 7 वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केंद्र, चिकित्सा विज्ञान संकाय , डॉ० विभूति नारायण सिंह गंगापुर कैंपस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दिनांक 18 नवंबर 2024 को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. मनीष कुमार सिंह (परिसर प्रभारी ) गंगापुर कैंपस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा अपने से हम स्वस्थ रहेंगे तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मी नारायण गंगापुर कैंपस ने प्राकृतिक नियमों के बारे में बताया और कहा कि हम प्रकृति से दूर होकर रोग को अपना रहे हैं।एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अविनाश कुमार सिंह गंगापुर कैंपस ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर हम अपने तथा अपने परिवार , समुदाय को स्वस्थ रख सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ . सुनीता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हर साल मनाया जाता है 18 नवंबर 1945 को महात्मा गांधी नेचर क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट के आजीवन सदस्य बने तथा एक मात्र ऐसा ट्रस्ट है जिस पर गांधी जी तथा दिनशाह मेहता के हस्ताक्षर हैं डॉ. दिनशाह मेहता ने अपना संपूर्ण जीवन और जमीन, मकान सब कुछ प्राकृतिक चिकित्सालय बनाने के लिए दान में दे दिया। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राकृतिक और सरल उपाय के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं । मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, उपवास चिकित्सा, सूर्य किरण चिकित्सा, वायु चिकित्सा, मालिश द्वारा यह चिकित्सा पद्धति का में लाई जाती है। डॉक्टर अर्चना ने प्राणिक हीलिंग के बारे में बताया। डॉ. सुनील कुमार यादव ने प्राणी की हीलिंग का अभ्यास सत्र और ध्यान कराया। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण डॉ रमेश मिश्रा के माध्यम से कराया गया। जिसमें आवंला, हरसिंगार ,नीम ,तुलसी , सदाबहार, आदि पौधे लगाए गए।
प्राकृतिक चिकित्सा और योग को जन जन में पहुंचने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसका नारा है _
- यह संकल्प हमारा है प्राकृतिक जीवन अपनाना है
- प्राकृतिक चिकित्सा अपनाना है रोग को दूर भगाना है
- शरीर ईश्वर की अनमोल देन है सेहत का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है
प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों को समझाया गया स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना इस रैली का महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ.सुनील कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बेबी चौरसिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ राम प्रकाश यादव, डॉ मनोज कुमार सोनकर , डॉ .पुरुषोत्तम लाल विजय ,डॉ. नंदू, डॉ. आनंद यादव, डॉ.सुमित कुमार घोष, डॉ.अर्चना सिंह , डॉ.अनुपम श्रीवास्तव , डॉ.रीता,डॉ.प्रियंका कुमारी तथा छात्र-छात्राएं 206 की संख्या में उपस्थित रहे।