Army Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें सभी जरूरी बातें

Army Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें सभी जरूरी बातें

वाराणसी (रणभेरी): अग्निवीर भर्ती के लिए 8 मार्च से 20 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। वाराणसी समेत पूर्वांचल के 12 जिलों के अभ्यर्थियों को भर्ती का मौका मिलेगा। त्रुटियों की वजह से आवेदन अमान्य भी हो सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन के समय पूरी सावधानी बरतनी होगी।छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को त्रुटिहीन आवेदन भरने की सलाह दी गई है। किसी के झांसे में न आएं। किसी तरह का संदेह हो तो सेना भर्ती कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें।  किसी के झांसे में आने से बचें। सेना भर्ती कार्यालय से पूरी जानकारी प्राप्त करें। किसी तरह का कोई भ्रम न पालें।

इस बातो रखे ख़ास ध्यान- 10वीं  की मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, पते को ही फॉर्म भरने का आधार बनाएं। मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से लिंक हो। अधिकृत जानकारी के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट देखें। फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।