वाराणसी में गौशाला की आड़ ने हो रही थी पशुओं की तस्करी, पुलिस ने छापेमारी कर 58 गोवंश के साथ चार आरोपियों किया गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को लंका पुलिस ने रमना बजबजा प्लांट के समीप घेराबंदी करके चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 58 गोवंश भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनकी निशांदेही पर 38 गाय, तीन सांड, 17 बछिया को मुक्त कराया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शुभम भारती निवासी टिकरी चितईपुर, रतन लाल राजभर निवासी खनाव रोहनिया, विजय शंकर यादव ऊर्फ भोला यादव निवासी नेवादा सुंदरपुर और सत्यपाल सिंह निवासी बैरमपुर अहरौरा मिर्जापुर के रूप में हुई।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया 29 जून को न्यू कॉलोनी, भेलूपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई विशेष चेकिंग के दौरान, बजबजा प्लांट से रमना गांव की ओर जा रहे टाटा एस गोल्ड (UP 65 PT 5099) में गोवंशों को अमानवीय ढंग से लादे हुए पाया गया। मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका गया और चालक सहित अन्य तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया इस पूरे मामले में प्रमुख आरोपी सुनील अभी हमारे पकड़ से बाहर है। उन्होंने बताया कि कुल सात आरोपियों को चिन्हित किया गया है जिसमें चार्ज को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह अलग-अलग क्षेत्र में गए रखकर ऐसे काम करता था उसमें कोई दुधारू गाय भी रहती थी जिससे आसपास के लोगों को पता ना चले। एसीपी गौरव ने बताया कि यह सभी गाय को बिहार भेजते थे और या खेल पिछले दो सालों से चल रहा था।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया शुभम भारती,रतन लाल राजभर,विजय शंकर यादव उर्फ भोला यादव,सत्पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनको पकड़ने वाले टीम को 25 हजार का इनाम डीसीपी काशी द्वारा दिया गया है।