गोरखपुर में 11वीं के छात्र को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, दुर्गा पूजा से लौटते वक्त बाइक टकराई, भड़के लोगों ने किया अधमरा

(रणभेरी): सोमवार देर रात सहजनवां इलाके में दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे 11वीं के छात्र आकाश निषाद (19) की भीड़ ने पिटाई कर जान ले ली। आकाश अपने दोस्तों संग बाइक से लौट रहा था। रात करीब 10 बजे उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आकाश और उसके दोस्तों को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल आकाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजन आकाश का शव लेकर मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंचे और फिर देर रात 3 बजे नौसड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
मुकदमा दर्ज, हत्या का आरोप
सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बाइक चालक और उसके साथियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, दूसरों के जीवन को खतरे में डालने, दुर्घटना के बाद भागने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं आकाश के चाचा विनोद कुमार निषाद ने पुलिस पर बरगलाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि हत्या है। दूसरे पक्ष ने फोन कर भीड़ बुला ली और मौके पर मौजूद चंदू व अन्य लोगों ने बच्चों को बेरहमी से पीटा।
परिजनों का आरोप
आकाश के पिता दिलीप कुमार निषाद ने साफ कहा कि यह सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने हमें देर तक रोके रखा और सहजनवा नहीं जाने दिया। हमने एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या की तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है।