बीएचयू कैंपस में दो छात्रों के गुट में मारपीट,तीन छात्रों की पिटाई, पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप - मुकदमा दर्ज

बीएचयू कैंपस में दो छात्रों के गुट में मारपीट,तीन छात्रों की पिटाई, पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप - मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया का रहा है कि बीएचयू कैंपस के अंदर प्रवेश करने के बाद एक छात्र गुट के जरिए तीन छात्रों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित छात्र का आरोप है कि छात्र गुट ने मारपीट करने के बाद पिस्टल से डराया, इसके बाद उसने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

सजल ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर को बताया कि वह मंगलवार की दोपहर ट्रॉमा सेंटर से आ रहे थे। सिंह द्वार से बीएचयू कैंपस में वह प्रवेश किए थे। उसी दौरान अजय प्रताप सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें घेर लिया और सभी पीटने लगे। सजल के दोस्त विशाल सिंह और विनय सिंह ने बीचबचाव का प्रयास किया तो उन दोनों की भी पिटाई की गई। इसके बाद मुंह में पिस्टल डाल कर गला दबाने का प्रयास किया गया। फिर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया बीएचयू कैंपस में मारपीट हुई थी। पीड़ित छात्र के तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कारवाई की जायेगी।