वाराणसी में रांग साइड ट्रक चलाने पर हुआ हादसा, ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

वाराणसी में रांग साइड ट्रक चलाने पर हुआ हादसा, ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बुधवार को लोहरापुर में तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया गया जिस कारण यह हादसा हुआ।  चंदासी से ट्रक पर टायर लाद कर राजातालाब थाना अंतर्गत धढोरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार पांडेय (40) गोरखपुर जा रहा था। लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव के पास रिंग रोड फेज-2 पर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार कंटेनर से टक्कर हो गई। हादसे में घटनास्थल पर ही दिनेश की मौत हो गई। सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, हादसे के कारण रिंग रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया तो आवागमन शुरू हुआ।

लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि दिनेश के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। दिनेश का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करा कर उन्हें शव सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस कंटेनर से टक्कर लगी थी, उसका चालक पकड़ा गया है। उधर, लोहरापुर के ग्रामीणों का कहना था कि चौड़ी सड़क पर वाहन चलाने वाले लोग जब तक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रखेंगे और यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हादसे होते ही रहेंगे।