सरकारी कर्मचारी बताकर की शादी, तीन साल बाद दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है
मऊ। पुलिस ने मिश्रौली सरायसादी गांव निवासी आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव निवासी शैल देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी ज्योति गुप्ता की शादी पांच फरवरी 2021 को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली सरायसादी गांव निवासी सूरज गुप्ता के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी से पहले ने सूरज ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया था। शादी के बाद दहेज के लिए ससुराल वाले ज्योति को प्रताड़ित करते थे। बताया कि 21 जुलाई की रात पति सूरज गुप्ता, सास राधिका देवी, ससुर कुबेर, ननद रंजन, चंदा, चांदनी, निर्मला ने दो बच्चों की मां ज्योति को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसे रोज जान से मारने की धमकी देते हैं।