UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में भारी हंगामा, सपा विधायकों ने पोस्टर लेकर लगाए 'राज्यपाल गो बैक' के नारे

UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में भारी हंगामा, सपा विधायकों ने पोस्टर लेकर लगाए 'राज्यपाल गो बैक' के नारे

वाराणसी (रणभेरी): यूपी विधानमंडल बजट सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं। विपक्ष के हंगामे, नारेबाजी और शोर शराबे के बीच राज्‍यपाल का अभिभाषण चल रहा है। हाथ में काली तख्तियां लिए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के सदस्‍यों ने बेल में जाकर हंगामा किया है। विपक्ष के सदस्‍यों ने अभिभाषण के दौरान 'राज्‍यपाल गो बैक' के नारे भी लगाए। शोरशराब के बीच राज्‍यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा है। उन्‍होंने यूपी की उपलब्‍ध‍ियां गिनते हुए कहा कि आज यह भारत के विकास का इंजन बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था में जबरदस्‍त सुधार हुआ है। यहां जनधन के सबसे अधिक खाते खुले हैं। गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है। सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा दिया है। कई एक्‍सप्रेस वे बनवाए हैं। इन्‍वेस्‍टर्स समिट का भव्‍य आयोजन कर बड़ा निवेश हासिल किया गया। गांवों को जिला मुख्‍यालय से जोड़ा गया। बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है। प्रदेश सरकार राज्य के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। विधानसभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए। संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सभी सदस्यों को अपने सुझावों एवं मुद्दों को सदन में रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े विश्वास के साथ सदस्यों को देश की सबसे बड़ी विधानसभा में चुनकर भेजा है। जनता के विश्वास पर खरा उतरना सभी सदस्यों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है। अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा। बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग इन्वेस्टर समिट में लगाए पौधे को नहीं बचा पा रहे हैं वह इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे। रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका जवाब सदन में देंगे। उन्होंने कहा कि ये सरकार वो झूठी सरकार है जिसने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए मंडी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देंगे, आप बताइए उत्तर प्रदेश में इन्होंने एक भी मंडी बनाई? दोनों सरकारों ने मिलकर हमारे गांव, गरीबों को लूटा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है।