यूपी: हापुड़ में चला 'बाबा का बुलडोजर', ब्रजघाट में अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई

यूपी: हापुड़ में चला 'बाबा का बुलडोजर', ब्रजघाट में अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में गंगानगरी ब्रजघाट में कई साल से हो रहे अवैध कब्जे पर मंगलवार को बाबा का बुलडोजर चला। भाजपा सरकार आते ही भू-माफियाओं की काली कमाई पर बुलडोजर चलने लगा है। इससे पहले मेरठ में फरार इनामी और कानपुर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था। अब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया है। दरअसल, बृजघाट के महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पास नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों से भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। 

एसडीएम ने बताया कि पलवाड़ा रोड पर शनि मंदिर के पीछे की तरफ कुछ भूमाफियाओं ने पालिका की करीब 400 गज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिसको पहले कई बार विभाग द्वारा खाली करने के नोटिस भेजे गए थे, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा मुक्त करने की बजाए उस पर मिट्टी का भराव करते हुए चाहरदीवारी कर ली गई। जिसको लेकर पालिका प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भूमि की जांच करने के लिए भेजा, तो सिजरे में कब्जाई हुई भूमि पालिका प्रशासन की निकली। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अधीनस्थों ने एसडीएम को सौंपी।