लखनऊ में 7 दोस्तों ने युवक को पीटकर अधमरा किया, थाने से छूटे तो धमकी भरी रील बनाई, VIDEO वायरल

लखनऊ में 7 दोस्तों ने युवक को पीटकर अधमरा किया, थाने से छूटे तो धमकी भरी रील बनाई, VIDEO वायरल

(रणभेरी): लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल में 5 सितंबर को एक युवक पर 7-8 हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले युवक को गालियां दीं और फिर लात-घूंसे, कुर्सी और पिस्तौल की बट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बेहोश होकर नाली में गिरने के बाद भी हमलावर मारते रहे। घटना का वीडियो अब सामने आया है।

पीड़ित संदीप सिंह ने बताया कि वह ‘बिस्मिल्लाह बिरयानी’ होटल में खाना खाने गया था। जैसे ही वह कुर्सी पर बैठा, कुछ युवक आए और झगड़ा शुरू कर दिया। अचानक एक युवक ने उसकी पीठ पर पिस्तौल की बट से वार किया और सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद 5-6 युवकों ने मिलकर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोप है कि एक आरोपी ने उस पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की।

संदीप का कहना है कि होटल स्टाफ ने बीच-बचाव किया, जिससे उसकी जान बच सकी। गंभीर चोटों के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब छह घंटे बाद होश आया। पूरी घटना होटल के CCTV कैमरे में कैद हुई है।

हमले के बाद संदीप ने गोमतीनगर थाने में हत्या की कोशिश (धारा 307), जानलेवा हमला और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मात्र शांतिभंग (धारा 151) में कार्रवाई की और सभी आरोपियों को छोड़ दिया।

संदीप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि "मेरी हत्या की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने केवल 151 में चालान कर दिया। यह कानून का मजाक है। कम से कम 307 लगनी चाहिए थी।"

थाने से छूटने के बाद आरोपियों ने थाने के बाहर ही इंस्टाग्राम पर एक रील भी बनाई, जिसमें गालियां देते हुए बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है- "151 का मुकदमा करके डॉन बन रहा है अपने आप को, 307 का मुकदमा लगाना था।" वीडियो में आरोपी पुलिस का मजाक उड़ाते और खुद को शहंशाह की तरह पेश करते नजर आ रहे हैं।