ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

सहारनपुर । एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए ईंट-पत्थरों से सिर और चेहरा कूच दिया। फिर घर से करीब 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में शव फेंक कर फरार हो गए। भाई ने 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना थाना बेहट क्षेत्र का है। बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी के रहने वाले सतीश (35) आरा मशीन पर काम करते थे। सोमवार को मोहल्ले में एक शादी थी, जिसमें शामिल होने सतीश गए थे। सतीश के भाई नीरज ने बताया- जब काफी देर रात तक सतीश घर नहीं आए तो हम लोगों ने रात में उन्हें खोजा। उसके दोस्तों को फोन कर जानकारी ली। मगर कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सरस्वती विहार कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में उसका शव पड़ा है। हम वहां पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। हमने वहां कपड़ों से भाई की शिनाख्त की।
100 मीटर दूर प्लॉट में फेंका गया शव
जानकारी पाकर सीओ मुनीश चंद्र और इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में यह सामने आया कि सतीश की हत्या सरस्वती विहार कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में की गई। सतीश ने हत्यारों से बचने के लिए संघर्ष किया था। इसके निशान प्लॉट पर मिले हैं। फिर शव को घसीटकर 100 मीटर दूर दूसरे प्लॉट में फेंका गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दिन में भाई की किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा
दिन में सतीश की मोहल्ले के ही एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी और झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई। सतीश की पत्नी मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है। सतीश का एक पांच साल का बेटा भी है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया- घटना के खुलासे को 2 टीमें गठित की गई है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया- बेहट के निर्माणाधीन कालोनी में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मृतक के भाई ने मोहल्ले के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी का एक अभियुक्त के साथ अवैध संबंध की बात भी शिकायत में लिखी है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें गठित कर दी गई हैं।