CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, इस वर्ष लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में 1.41% बेहतर

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, इस वर्ष लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में 1.41% बेहतर

(रणभेरी): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आज कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 की घोषणा कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2022 देखने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध है। वैकल्पिक रूप से, छात्र सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2022 को एसएमएस, डिजिलॉकर और अन्य तृतीय-पक्ष वेबसाइटों के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 से जुड़ी प्रत्येक आधिकारिक सूचना को यहाँ अपडेट किया जाएगा।

सीबीएसई 10वीं टर्म 2 एग्जाम 2022 26 अप्रैल से लेकर 24 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था। सीबीएसई रिजल्ट 2022 कक्षा 10 टर्म 2 cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। वहीं इससे पहले बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट भेज दिया था। छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 1 के परिणाम की मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में 1.41% बेहतर रहा।

वहीं शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा दिया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी है। रिया ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा तायल व बीएसएम स्कूल की छात्रा प्रियांशी देशवाल ने सयुंक्त रूप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्राओं ने जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बिजनौर में कक्षा 12वीं के तीन छात्र-छात्रा जिला टॉपर बने हैं। इनमें एलआरएस अकादमी स्कूल की घृताची गुप्ता ने 99.4, सेंट मेरी धामपुर की छात्रा चैतन्या मिगलानी ने 99.2 और डीडीपीएस बिजनौर की रिद्धि अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

हर्षिता ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी स्यादवाद स्कूल के शिक्षकों और अपने इंजीनियर भाई हर्ष जैन के मार्गदर्शन में की है। घर पर मां रेखा जैन ने बेहतर खानपान के साथ परीक्षा तैयारी में मदद की। जिला टॉपर हर्षिता ने बताया कि उसने हॉल ही में संपन्न हुए नीट के एग्जाम को दिया है। वह एमबीबीएस करके जनसेवा करना चाहती है।