वाराणसी में युवक की इलाज के दौरान मौत, सड़क हादसे में हुआ था घायल

वाराणसी (रणभेरी): फूलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कठिरांव निवासी 18 वर्षीय छात्र संदेश पटेल की मौत सड़क हादसे में हो गई। यह दुर्घटना 26 सितंबर को तरसड़ा गांव के पास हुई थी। गंभीर रूप से घायल संदेश का इलाज चल रहा था, लेकिन 28 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, संदेश अपने मित्र शुभम के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक स्कूल वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शुभम दूर जा गिरा जबकि संदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घायल छात्र को काजी सराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक संदेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर स्कूल बस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चालक और वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।