मारपीट में घायल पति को एंबुलेंस से लेकर थाने पहुंची महिला, चेतगंज पुलिस ने पीड़ित को ही बना दिया आरोपी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मलदहिया पिपलानी कटरा में होली के अगले दिन 15 मार्च को पड़ोस के कुछ लोग पुरानी रंजिश में घर में घुस आए। पति को लाठी डंडे से पीटा। उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट पहुंची। घायल पति को लेकर पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस हमारे ही पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। उनका कहना है कि जो घायल पति को लेकर एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस पहुंची थी। अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह से मिलकर चेतगंज पुलिस की करतूत बताई। अपर आयुक्त ने चेतगंज थाने के इंस्पेक्टर को फोनकर डांट लगाई और आरोपियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए।
दरअसल, पेशे से मजदूरी करने वाले तिलकन कुमार पत्नी अंजलि और दो बेटियों के साथ छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि 15 की रात 11 बजे पड़ोस में रहने वाला मोहित हो अपराधी किस्म का है, वह आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ घर में घुस गया। लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। पत्नी और बच्चे भयवश कमरे में छिप गए। घर में तोड़फोड़ करने और पति को अधमरा करके फरार हो गए।
हमले में घायल तिलक को परिजनों ने कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष जब थाने पहुंचा तो विपक्षी पहले से ही थाने में मौजूद थे। घायल पति के सिर से खून बह रहा था लेकिन चेतगंज पुलिस ने एक नहीं सुनी और पति के खिलाफ ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया। अस्पताल में भर्ती तिलक की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर प्राइवेट अस्पताल ले जाने से पहले पत्नी अंजलि घायल पति को एंबुलेंस से लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची। अपर पुलिस आयुक्त को अपनी व्यथा सुनाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।