जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, नियुक्ति पत्र लेकर युवक पहुंचा अस्पताल तो निकला फर्जी
वाराणसी (रणभेरी): पांडेयपुर जिला अस्पताल में ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी हुई है। इस पुरे मामले को कैंट थाने में युवक ने दो सगे भाइयों पर जिला चिकित्सालय में नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। युवक सद्दाम खान का आरोप है कि दोनों ने नौकरी के नाम पर एक लाख रुपए लिए और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। युवक को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया। जिसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो लेटर फर्जी निकला।
सिगरा थानाक्षेत्र के लल्लापुरा फातमान निवासी सद्दाम खान ने कैंट थाने में दी गई तहरीर में बताया - कैंट थानाक्षेत्र के रामचंदीपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह और रोहित सिंह एक समारोह में मिले थे। यहां उन दोनों से मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसपर मै उनके झांसे में आ गया और उनसे जानकारी ली तो उन्होंने कहा एक लाख रुपए लगेंगे और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगेगी।
सद्दाम ने बताया- इसके बाद दोनों भाइयों ने 45 हजार रुपए ऑनलाइन और 55 हजार रुपए कैश, कुल एक लाख रुपए लिए और कहा जल्द ही जॉइनिंग लेटर देंगे। एक सप्ताह पूछा तो उन्होंने हमें बुलाकर एक जॉइनिंग लेटर भी दिया। उसमें जिला अस्पताल में नौकरी को लेकर लिखा गया था। जिसे लेकर मै जिला अस्पताल पहुंचा।
सद्दाम ने बताया- जिला अस्पताल में जब यह लेटर लेकर पहुंचा तो पता चला की यह लेटर फर्जी है। इसपर सच्चिदानंद को फोन किया तो उसने पहले तो आनाकानी की और कहा कि लेटर फर्जी नहीं है। फिर दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद जा रहा है। इसपर थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार ने बताया- युवक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उसने एक फर्जी लेटर दिया है। जल्द ही मामले में आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।