तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलटी, जलकर खाक

तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलटी, जलकर खाक

वाराणसी (रणभेरी): महमूरगंज तिराहा के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया और पलटी मारते हुए सोने-चांदी के बड़े शो रूम के बाहर आकर रुक गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि हादसे में सवार सभी लोग समय रहते गाड़ी से कूदकर बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। लोगों का कहना है कि वाहन चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गाड़ी किसकी थी और कहां से आ रही थी। हादसे में शो रूम के बाहर लगा केबल भी जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास ही मात्र 20 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप था। ईश्वर की कृपा रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।