काशी में भगवान राम का बनेगा भव्य मंदिर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। काशी के काश्मीरीगंज गुरुधाम स्थित भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास 3 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। इसकी जानकारी रामानंदाचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राम कमलदास वेदांती महाराज ने काशी पहुंचने पर दी। उन्होंने कहा काशी में स्थित श्री राम मंदिर का नया निर्माण किया जाएगा यह मंदिर तीन मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिलान्यास कार्यक्रम के लिए हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया है। स्वामी डॉ. राम कमलदास वेदांती महाराज ने कहा - राम जन्मोत्सव पर यहां प्रभु राम का अभिषेक होगा 12 बजे भव्य आरती होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यहां पर शहनाई वादन होगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि सनातन की रक्षा हो सभी देश के कोने-कोने में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार हो इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
जगद्गुरू का बीएचयू में होगा स्वागत
बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुकूलन केंद्र में काशी विद्वत परिषद की ओर से जगद्गुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वागत करने वालों में काशी के विशिष्ट जन प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, जगद्?गुरु संतोष दास सतुआ बाबा, अखिल भारतीय संत समाज के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती सहित कई संत और महंत होंगे।
काशी विश्वनाथ का काम हो चुका है पूरा
डॉ. राम कमलदास वेदांती महाराज ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर का काम पूरा हो चुका है। अदालतों के आदेश प्राप्त होने हैं, उसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। जल्द ही भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मार्ग भी प्रशस्त होगा। देश भर में रहने वाले कई मुसलमान बेहद समझदार हैं। उनको आगे आना चाहिए। भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर मुहर लगाते हुए खुद कहना चाहिए कि यह देश राम, कृष्ण और भगवान शंकर का है। उनके जो प्रमुख मंदिर हैं, उन मंदिरों का निर्माण अतिशीघ्र करने में सहयोग करना चाहिए।