वाराणसी में टीसी लेने गई छात्रा लापता, घरवालों ने तीन लड़कों पर दर्ज कराई FIR

वाराणसी (रणभेरी): राजातालाब क्षेत्र में एक छात्रा के लापता होने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीन युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। सोमवार देर शाम पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को छात्रा विद्यालय से टीसी और मार्कशीट लेने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। देर शाम तक जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, मगर छात्रा का कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला।
छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि जीतापुर वभनियांव निवासी प्रिंस सेठ, रोही (भदोही) निवासी गुड्डू सेठ और चंदापुर निवासी अमर चौबे उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं।
पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और छात्रा की तलाश तेज कर दी गई है। महिला अपराध से जुड़े इस मामले को प्राथमिकता पर रखा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।