श्रद्धालुओं से भारी कार अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन से टकराई, छह लोग घायल
गाज़ीपुर (रणभेरी): प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलट गई। इस हादसे में 6 नेपाल के निवासी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं, सैदपुर पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। नेपाल से श्रद्धालु गाजीपुर-वाराणसी होते हुए प्रयागराज के लिए जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे गाजीपुर-वाराणसी फोर लेन पर नसीरपुर के पास अज्ञात वाहन से टकरा गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गई। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बुद्धिराज रिमल (52) निवासी चितवन, नेपाल और चंद्रकला डकालल (59) निवासी काठमांडू, नेपाल की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिय। वहीं, घायल हुए वाहन चालक श्रवण खत्री (45), सत्येंद्र डकाल (59) मुकुंद प्रसाद ( 65), सौहार्द डकाल ( 4) इलाज कर रही है। घायल सभी काठमांडू, नेपाल ने निवासी हैं।